दिल्ली विधानसभा में दो युवकों ने मचाया हंगामा, आप विधायकों ने की पिटाई

दिल्ली विधानसभा के अंदर दो युवकों ने बुधवार को जमकर हंगामा कर दिया। दोनों युवकों ने पार्टी और मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ नारेबाजी कर दी।

दिल्ली विधानसभा के अंदर दो युवकों ने बुधवार को जमकर हंगामा कर दिया। दोनों युवकों ने पार्टी और मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ नारेबाजी कर दी।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
दिल्ली विधानसभा में दो युवकों ने मचाया हंगामा, आप विधायकों ने की पिटाई

हंगामे के बाद युवकों को बाहर ले जाया गया (सोर्स ANI)

दिल्ली विधानसभा के अंदर दो युवकों ने बुधवार को जमकर हंगामा कर दिया। दोनों युवकों ने पार्टी और मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ नारेबाजी कर दी।

Advertisment

इस दौरान उन्होंने कुछ कागज भी उछाले। इस दौरान इनकी पिटाई कर दी गई। पिटाई का आरोप आम आदमी पार्टी के विधायकों पर लग रहा है।

विधानसभा में इस दौरान कुछ मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन इस हंगामें के बाद सभी का ध्यान इस ओर चला गया। बता दें कि आम आदमी पार्टी में पिछले कई दिनों से परेशानियां चल रही हैं। पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक कपिल मिश्रा पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं।

इस फेहरिस्त में कपिल मिश्रा ने सतेंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल पर पार्टी के चंदे का पद पर रहते हुए गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए थे। साथ ही भ्रष्टाचार के भी कई आरोप कपिल मिश्रा ने लगाए थे।

और पढ़ें: बीजेपी सांसद प्रियंका राजपूत को नदी में बोतल फेंकने के मामले में NGT से मिली बड़ी राहत

और पढ़ें: दिल्ली में बरसे बादल, मानसून के जल्द दस्तक देने की उम्मीद

Source : News Nation Bureau

AAP aam aadmi party Delhi Assembly AAP worker
      
Advertisment