logo-image

यूएन में नवाज शरीफ के भाषण पर ट्विटर यूजर्स की खरी-खरी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कश्मीर में कहर ढा रही है। जिसके बाद ट्विटर यूजर्स जमकर पाक पीएम को लताड़ रहे हैं। ट्विटर पर #NawazSharif, #TerrorStatePak ट्रेंड कर रहा है।

Updated on: 22 Sep 2016, 10:04 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कश्मीर में कहर ढा रही है। यूएनजीए के 71वें सत्र में नवाज ने कहा कि बुरहान वानी एक शांतिपूर्ण आंदोलन का चेहरा था। कश्मीर की युवा पीढ़ी आजादी चाहती है। जिसके बाद ट्विटर यूजर्स जमकर पाक पीएम को लताड़ रहे हैं। ट्विटर पर #NawazSharif, #TerrorStatePak ट्रेंड कर रहा है।

आपको बता दें की भारतीय जवानों ने आतंकी संगठन हिजुबल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसके बाद कश्मीर में अशांति फैल गई थी।