logo-image

ट्विटर यूजर्स ने कुछ यूं मनाई शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 109वीं जयंती

देशभर में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 109वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ट्वीट कर स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को सराह रहे हैं।

Updated on: 28 Sep 2016, 02:26 PM

नई दिल्ली:

देशभर में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 109वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ट्वीट कर स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को सराह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा 'मैं साहसी शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने अपनी बहादुरी से भारत के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी।'

भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के लायलपुर जिले (अब पाकिस्‍तान) के एक सिख परिवार में हुआ था।