महात्मा गांधी जयंती पर ट्विटर ने लॉन्च की इमोजी, इस्तेमाल करें ये हैशटैग

ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर बापू का खास इमोजी बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च किया.

ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर बापू का खास इमोजी बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
महात्मा गांधी जयंती पर ट्विटर ने लॉन्च की इमोजी, इस्तेमाल करें ये हैशटैग

गांधी जयंती

ट्विटर इंडिया ने मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर बापू का खास इमोजी बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च किया, जिसमें राष्ट्रपिता गांधी का एक कैरिकेचर है. ट्विटर इंडिया ने जारी बयान में कहा, 'भारत और दुनियाभर के यूजर्स हैशटैगगांधीजयंती, हैशटैगएमकेगांधी, हैशटैगबापूएट150, हैशटैगमहात्मागांधी, हैशटैगमाईगांधीगिरी, हैशटैगमहात्माएट150, हैशटैगनेक्ससऑफगुड टाइप करके इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं.'

Advertisment

यह इमोजी आठ अक्टूबर तक एक्टिवेट रहेंगे। यह ट्विटर और ट्विटर लाइट दोनों पर मौजूद हैं.

बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को उन्हें याद कर नमन किया. कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'गांधी जयंती के अवसर पर बापू को श्रद्धांजलि. गांधीजी का जीवन शांति, भाईचारा और सद्भाव के आदशरें के प्रति समर्पित था.'

Source : IANS

twitter Mahatma Gandhi Emoji
      
Advertisment