logo-image

Twitter अचानक हुआ ठप , दुनियाभर के करोड़ों यूज़र्स प्रभावित

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की सेवा आज शनिवार को अचानक ठप हो गया. यह दूसरी बार है जब आज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट्स पर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को भी अचानक ट्विटर की सेवाएं ठप हो गई थी.

Updated on: 17 Apr 2021, 07:35 PM

दिल्ली :

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की सेवा आज शनिवार को अचानक ठप हो गया. यह दूसरी बार है जब आज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट्स पर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को भी अचानक ट्विटर की सेवाएं ठप हो गई थी. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर की समस्या सिर्फ किसी एक क्षेत्र में सीमित नहीं था, बल्कि इससे दुनिया भर के हजारों-लाखों ट्विटर यूजर्स को समस्याएं आईं. ट्विटर यूजर्स को सर्च टर्म्स और ट्वीट लोड में कई तरिके की तकनिकी समस्याएं झेलना पड़ा.  इसके अलावा यूजर्स को डेस्कटॉप पर लॉगआउट करने पर एरर जैसी समस्या का सामना करना पड़ा.

वैसे बता दें कि लॉग आउट करने में कोई समस्या नहीं आ रही है. इस तरह की समस्या सिर्फ डेस्कटॉप पर ही सीमित समस्या था. एंड्रायड या आईओएस के ट्विटर ऐप पर किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी.  माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर बार बार एरर मैसेज आया कि आपने जो टर्म एंटर किया है उसका कोई रिजल्ट नहीं निकला है, कृपया कुछ देर बाद कोशिश करें. इसके अलावा ट्वीट लोड करते समय मैसेज आया कि इस समय ट्वीट्स को रिट्रीव नहीं किया जा सकता है, कृपया कुछ देर बाद कोशिश करें. हालांकि मोबाइल ऐप के जरिए ट्वीट करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है.

इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने आज यानी 17 अप्रैल की सुबह 6.21 बजे ट्वीट करते हुए लिखा कि आप में कुछ यूजर्स के लिए ट्वीट्स लोड नहीं हो रहे हैं। हम इस समस्या पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा। इसे फिक्स करने की कोशिश की जा रही है और आप जल्द ही अपनी टाइमलाइन पर होंगे. कुछ देर बाद यह समस्या दूर हो गई लेकिन पूरी तरह से नहीं. आउटएजेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक इस इशू के चलते 40 हजार से अधिक यूजर्स प्रभावित हुए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर अपने यूजर्स के लिए जल्द नया फीचर लॉन्च करने वाला है. नए फीचर के जरिए यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर ही यूट्यूब की वीडियो देख सकेंगे. कंपनी का मानना है कि इस नए फीचर से यूजर्स को वीडियो देखने में आसानी होगी.