/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/02/tajinder-bagga-36.jpg)
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
ट्विटर ने बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का ट्विटर एकाउंट अनब्लॉक कर दिया है. आपको बता दें कि बीजेपी नेता अपने ट्वीट और बयानबाजी से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. दिल्ली के बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को ट्विटर ने सोमवार की सुबह ब्लॉक कर दिया था. इसके पीछे बताया जा रहा है कि बग्गा पर ट्विटर के नियम को तोड़ने का आरोप लगा है. उनपर ट्विटर पर निजी जानकारी शेयर करने का आरोप लगा है. ट्विटर द्वारा अनब्लॉक किए जाने के बाद बग्गा ने ट्वीट किया, 3 घंटों के लिए मिल गई खुशी.
Hello @RiaRevealed 3 ghante ki Khushi mil gai 😀 https://t.co/IPB5o2qlei
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 2, 2019
बीजेपी नेता ने शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उनके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था. बग्गा के बचाव में उतरते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा था, 'तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है. क्या ट्विटर पर वंदे मातरम लिखना गुनाह हैं? क्या 'आनंद मठ' पर ट्वीट करना गुनाह हैं? आखिर ब्लॉक करने का आधार क्या हैं? क्या देश की, धर्म की बात करते ही आपको ट्विटर से बाहर कर दिया जाएगा.'
So now @Twitter has now locked @tajinderBagga
क्या ट्विटर पर वंदे मातरम लिखना गुनाह हैं?
क्या "आनंद मठ" पर ट्वीट करना गुनाह हैं?
आखिर ब्लॉक करने का आधार क्या हैं?
क्या देश की, धर्म की बात करते ही आपको ट्विटर से बाहर कर दिया जाएगा#BringBaggaBackpic.twitter.com/oqBVOeCuPF
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 2, 2019
बता दें कि बीजेपी नेता का अकाउंट लॉक किए जानें के बाद से ट्विटर पर हैशटैग #BringBaggaBack भी चलाया गया था, जो अब भी ट्रेंड भी कर रहा. इसके जरिए बग्गा के ट्विटर अकाउंट को अनलॉक करने की मांग की जा रही थी.
बग्गा के अकाउंट को ब्लॉक करने के कारण की जानकारी देते हुए ट्विटर ने लिखा, 'निजी जानकारी को शेयर करके हमारे नियमों को उल्लंघन कर रहे है. आप किसी कि निजी जानकारी को उसके बिना अनुमति के पोस्ट नहीं कर सकते है.'
Sonia ke saamne Jhukne waale Hijde hote hai - Bala Sahib Thakrey https://t.co/t03Qiic38a
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) November 27, 2019
इससे कुछ दिन पहले ही तेजिंदर सिंह बग्गा ने शिवसेना हर हमला करते हुए लिखा था, 'शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे जिनका मानना था कि सोनिया गांधी के सामने झुकने वाले हिजड़े होते हैं आज उन्हीं के पार्टी के सदस्य कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना रहे हैं और सोनिया गांधी का आर्शीवाद लेने दिल्ली गए हैं.'
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो