ट्विटर ने हटाई गृह मंत्री अमित शाह की प्रोफाइल फोटो, बाद में फिर लगाया, जानिए इसकी वजह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की डीपी में लगी तस्वीर गुरुवार की रात कुछ समय के लिए गायब हो गई. पता चला कि ट्विटर ने किसी के कॉपीराइट क्लेम करने पर तस्वीर हटाने की कार्रवाई की.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की डीपी में लगी तस्वीर गुरुवार की रात कुछ समय के लिए गायब हो गई. पता चला कि ट्विटर ने किसी के कॉपीराइट क्लेम करने पर तस्वीर हटाने की कार्रवाई की.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Amit Shah on Enemy Property Act

ट्विटर ने हटाई अमित शाह की डीपी, बाद में फिर लगाई, जानिए इसकी वजह( Photo Credit : फ़ाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट की डीपी में लगी तस्वीर गुरुवार की रात कुछ समय के लिए गायब हो गई. पता चला कि ट्विटर ने किसी के कॉपीराइट क्लेम करने पर तस्वीर हटाने की कार्रवाई की. हालांकि, ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे तो कुछ समय पर ट्विटर ने वही तस्वीर फिर से लगा दी. ट्विटर के इस एक्शन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठे कि आखिर गृहमंत्री की उनकी ही तस्वीर पर कौन क्लेम कर सकता है?

Advertisment

यह भी पढ़ें: स्वयंसेवकों को बदलते परिवेश में कार्य भूमिका बदलने की जरूरत: मोहन भागवत

दरअसल गुरुवार की रात गृहमंत्री अमित शाह की ट्विटर डीपी पर तस्वीर की जगह एक संदेश दिखाई देने लगा- 'मीडिया नॉट डिस्प्लेड'. ट्विटर ने इस संदेश में बताया कि किसी के कॉपीराइट होल्डर के क्लेम करने पर यह तस्वीर हटाई गई है. हालांकि, कुछ समय बाद ट्विटर ने तस्वीर फिर से लगा दी.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने ट्विटर को भेजा नोटिस, लेह को दिखाया था जम्मू-कश्मीर का हिस्सा

गृहमंत्री अमित शाह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. ट्विटर पर सर्वाधिक फॉलोवर्स के मामले में वह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे नंबर के नेता हैं. उनके 23.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. गृहमंत्री अमित शाह 296 लोगों को फॉलो करते हैं.

Source : IANS

amit shah अमित शाह twitter
      
Advertisment