पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. हिंदुस्तान ने पाक के अधिकृत कश्मीर में जमकर बमबारी की. खबरों की मानें तो भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमानों से PoK में मौजूद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. यह खबर सुनते ही देश में लोगों की खुशी की ठिकाना नहीं रहा. लोगों ने कहा, 'यही तो नया भारत है. देश के सूरमाओं को नमन.. स्वाभिमान से बड़ा कुछ नहीं.'
जानकारी के मुताबिक, करीब 12 मिराज 2000 विमानों ने मंगलवार तड़के यह बड़ी कार्रवाई की है. आतंकी कैंपों पर करीब 1000 किलो बम गिराए गए हैं. एक यूजर ने लिखा, '14 फरवरी का जवाब 26 फरवरी को ! #Balakot में इतने भीतर जाकर जैश के आतंकी ठिकानों को वायु सेना ने किया तबाह! सेना, शहीदों को ऐसे देती है श्रद्धांजलि!'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की तबाही मचाने के पूरे कार्यक्रम की 5 सबसे बड़ी बातें, भारत में जश्न का माहौल
सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स की भरमार आ गई है. लोगों ने कई मीम्स बनाकर भी अपनी भावनाओं को जाहिर किया है. एक यूजर ने 'बाहुबली' के प्रभास की फोटो शेयर कर लिखा कि पाकिस्तान में हमले के बाद भारतीय लोग कुछ ऐसा महसूस कर रहे होंगे.
एक यूजर ने फिल्म के एक सीन का फोटो शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'ये तो होना ही था.'
वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'तो इसकी शुरुआत हो गई है....' वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि बिगुल बज चुका है... भारत माता की जय!
ये भी पढ़ें: SurgicalStrike 2 : राहुल गांधी ने IAF के पायलट को किया सैल्यूट
बता दें कि 14 फरवरी 2018 को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस भयावह कृत्य की जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश था और बदला लेने की मांग की जा रही थी.
Source : News Nation Bureau