अनुपम खेर,राम माधव और स्वापन दासगुप्ता के ट्वीटर अकाउंट हुए हैक

अनुपम खेर, भारतीय जनता पार्टी के माहासचिव राम माधव और राज्य सभा सदस्य स्वापन दासगुप्ता का ट्विटर अकाउंट हैक हो गए।

अनुपम खेर, भारतीय जनता पार्टी के माहासचिव राम माधव और राज्य सभा सदस्य स्वापन दासगुप्ता का ट्विटर अकाउंट हैक हो गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अनुपम खेर,राम माधव और स्वापन दासगुप्ता के ट्वीटर अकाउंट हुए हैक

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, भारतीय जनता पार्टी के माहासचिव राम माधव और राज्य सभा सदस्य स्वापन दासगुप्ता का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को कथित रूप से तुर्की साइबर सेना 'अय्यिल्दिज टिम' ने हैक कर लिया है।

Advertisment

इसके बाद हैक हुए इस तीनों अकाउंट्स से आई लव पाकिस्तान जैसे ट्वीट किए गए। साथ ही ट्वीट्स में तुर्की का झंडा और बंदूक पकड़े आतंकी और मिसाइलें दिख रहे हैं। ये हैकिंग सेफर इंटरनेट डे पर हुई।

राममाधव का अकाउंट फिलहाल उसी स्थिति में है और स्वप्नदास गुप्ता का अकाउंट खुल नहीं रहा। हालांकि खेर के अकाउंट को वापस से रिस्टोर कर लिया गया है।

खातों के हैक होने के बाद ट्विटर पर स्लैश अनुपम खेर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले ट्विटर खातों में शामिल हो गया।

इसे भी पढ़ें: मालदीव पर तय नियमों का पालन करेगा भारत, आपात स्थिति में एक्शन के लिए तैयार रहेगी आर्मी !

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher twitter Hackers Hacked Account
      
Advertisment