Advertisment

बिहार के कई माननीयों ने ट्विटर अकाउंट से गंवाई ब्लू टिक

बिहार के कई माननीयों ने ट्विटर अकाउंट से गंवाई ब्लू टिक

author-image
IANS
New Update
Twitter File

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार के कई गणमान्य लोगों को शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक खोना पड़ा। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया है, उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं।

ब्लू टिक गंवाने वालों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और विधान मंडल में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हैं। राजद के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव को भी ब्लू टिक खोना पड़ा है।

बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गंवाना पड़ा है।

राजद और बिहार भाजपा के ऑफिशियल अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है, जबकि जेडीयू ऑनलाइन के पेज पर ब्लू टिक अभी भी है।

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक अभी भी बना हुआ है।

उल्लेखनीय है कि ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने ऐलान किया था 20 अप्रैल 2023 के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन अभी तक नहीं लिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment