logo-image

Khloj Khabar में आज देखिए 'धरम के नाम पर कितने रोड़ा, पहले कानून अब कोरोना'

रात नौ बजे समय होता 'खोज खबर' का, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया टीवी पर आए मेहमानों के साथ 'महजब के नाम पर देश पर दांव क्यों?' और 'धरम के नाम पर कितने रोड़ा पहले कानून अब कोरोना' जैसे मुद्दों पर डिबेट करेंगे.

Updated on: 25 May 2020, 10:00 PM

नई दिल्ली:

न्यूज नेशन पर रात नौ बजे समय होता 'खोज खबर' का, जिसमें आज हम वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया की जगह विद्यानाथ झा के साथ टीवी पर आए मेहमानों के साथ 'महजब के नाम पर देश पर दांव क्यों?' और 'धरम के नाम पर कितने रोड़ा पहले कानून अब कोरोना' जैसे मुद्दों पर डिबेट करेंगे. इस डीबेट में सिराज कुरैशी, इस्लामिक स्कॉलर एंड एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, मुफ्ती वजाहत काशमी, इस्लामिक स्कॉलर, दिल्ली, नाज़नीन अंसारी, राष्ट्रीय सदर मुस्लिम महिला फाउंडेशन, वाराणसी, मौलाना साजिद राशीदी, ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन शाहिद अली सिद्दिकी, वकील, इलाहाबाद और मौलाना अली कादरी, चेयरमैन, सीरत यूएन नबी एकेडमी हिस्सा लेंगे.