टीवी एक्टर करन ओबेरॉय को रेप केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. बता दें एक महिला फैशन डिजाइनर से रेप और अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ऐक्टर करण ओबेरॉय चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि यह महिला करण के साथ 2016 से रिलेशनशिप में थीं और करण ने उनसे शादी का वादा करके रेप किया था.
यह भी पढ़ें- प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुनगुनाई गजल- होश वालों को खबर क्या...
वहीं महिला का कहना है कि आपत्तिजनक विडियोज और फोटोज के आधार पर करण ने उसे धमकाया और पैसे भी वसूले. हालांकि करण की गिरफ्तारी के बाद ऐक्ट्रेस पूजा बेदी और सुधांशु पांडेय उनके बचाव में सामने आए हैं. अब करण की बहन वाणी भी उनके बजाव में उतर आई हैं.
HIGHLIGHTS
- टीवी एक्टर हैं करन ओबेरॉय
- बताया जा रहा है कि यह महिला करण के साथ 2016 से रिलेशनशिप में थीं
- ऐक्ट्रेस पूजा बेदी और सुधांशु पांडेय उनके बचाव में सामने आए हैं
Source : News Nation Bureau