टीवी एक्टर करन ओबेरॉय को रेप के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत

बता दें एक महिला फैशन डिजाइनर से रेप और अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ऐक्टर करण ओबेरॉय चर्चा में हैं.

बता दें एक महिला फैशन डिजाइनर से रेप और अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ऐक्टर करण ओबेरॉय चर्चा में हैं.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
टीवी एक्टर करन ओबेरॉय को रेप के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत

टीवी एक्टर करन ओबेरॉय

टीवी एक्टर करन ओबेरॉय को रेप केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. बता दें एक महिला फैशन डिजाइनर से रेप और अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ऐक्टर करण ओबेरॉय चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि यह महिला करण के साथ 2016 से रिलेशनशिप में थीं और करण ने उनसे शादी का वादा करके रेप किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुनगुनाई गजल- होश वालों को खबर क्या...

वहीं महिला का कहना है कि आपत्तिजनक विडियोज और फोटोज के आधार पर करण ने उसे धमकाया और पैसे भी वसूले. हालांकि करण की गिरफ्तारी के बाद ऐक्ट्रेस पूजा बेदी और सुधांशु पांडेय उनके बचाव में सामने आए हैं. अब करण की बहन वाणी भी उनके बजाव में उतर आई हैं.

HIGHLIGHTS

  • टीवी एक्टर हैं करन ओबेरॉय
  • बताया जा रहा है कि यह महिला करण के साथ 2016 से रिलेशनशिप में थीं 
  • ऐक्ट्रेस पूजा बेदी और सुधांशु पांडेय उनके बचाव में सामने आए हैं

Source : News Nation Bureau

TV actor Karan Oberoi sent to 14 day judicial custody by Andheri Court
      
Advertisment