तूतीकोरिन फायरिंग पर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, अब तक 13 लोगों की मौत

गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर केरल की राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर केरल की राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
तूतीकोरिन फायरिंग पर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, अब तक 13 लोगों की मौत

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर केरल की राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

Advertisment

बता दें कि तूतीकोरिन में वेदांता ग्रुप की यूनिट स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में 13 लोगों की मौत और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। 

केंद्र सरकार ने मामले की गंभीरता से लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह घटना पर नजर बनाए हुए है।

राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि तूतीकोरिन में प्रदर्शन के दौरान हुई लोगों की मौत से आहत हूं।

और पढ़ें: परमेश्वर का आरोप, कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने ईवीएम से की छेड़छाड़

उन्होंने कहा कि पीएम भी इस स्थिति को लेकर चिंता में है। हमारी सहानुभूति तूतीकरिन के लोगों के साथ है। 

इससे पहले तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तूतिकोरिन में वेदांता के यूनिट स्टरलाइट कॉपर प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह टीएनपीसीबी ने को प्लांट से पॉवर डिस्कनेक्ट कर दिया है।

और पढ़ें: दलित होने की वजह से नहीं मिला कर्नाटक में डिप्टी सीएम का पद: जी परमेश्वर

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh tamil-nadu DMK Bandh Tuticorin Sterlite Copper
      
Advertisment