/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/09/28-Tussle-between-BJP-leader-Sanjay-Tyagi-And-Polic.jpg)
यूपीः मेरठ में बीजेपी नेता और पुलिस के बीच झड़प, जमकर हुआ बवाल
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही नेताओं पर सत्ता का नशा साफ देखने को मिल रहा है। मामला मेरठ का है जहां दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजय त्यागी के बेटे की गाड़ी से हूटर उतरवाने के मामले में पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई।
बताया जा रहा है कि घटना मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के तिराहे की है जहां बीजेपी नेता दिनेश त्यागी के बेटे अपनी कार में हूटर बजाते हुए प्रतापपुर तिराहे से जा रहे थे तभी प्रतापपुर इंस्पेक्टर ने उन्हें रोका जिस पर अपने आप को बीजेपी नेता का बेटा बताते हुए आरोपी ने बदतमीजी की।
इतना ही नहीं इस दौरान वहां मौजूद बीजेपी के कार्यकर्ता वहां इकट्ठा हो गए जिसके बाद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर कहा सुनी हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे मेडिकल चेकअप के भेज दिया है।
#WATCH Tussle between BJP leader Sanjay Tyagi & Police in Meerut after his son was stopped for tinted windows on his car. pic.twitter.com/NU3PtdqdEX
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2017
पुलिस अधिकारियों की माने तो आरोपी शराब पीकर पुलिसकर्मियों से बदतमीजी कर रहा था। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे इस मामले में पूरी तरह से निर्दोश हैं।
इसे भी पढ़ेंः पटना राजधानी एक्सप्रेस पर लुटेरों ने बोला धावा, यात्रियों के साथ की मारपीट और लूट-पाट
Source : News Nation Bureau