तुर्की के राष्ट्रपति ने की कश्मीर समस्या के 'बहुपक्षीय समाधान' की वकालत, भारत मानता रहा है 'द्विपक्षीय मामला'

तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगन ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बहुपक्षीय वार्ता का सुझाव दिया ताकि क्षेत्र में शांति सुनिश्चित हो सके।

तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगन ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बहुपक्षीय वार्ता का सुझाव दिया ताकि क्षेत्र में शांति सुनिश्चित हो सके।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
तुर्की के राष्ट्रपति ने की कश्मीर समस्या के 'बहुपक्षीय समाधान' की वकालत, भारत मानता रहा है 'द्विपक्षीय मामला'

तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगन (फाइल फोटो)

तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगन ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बहुपक्षीय बातचीत का सुझाव दिया है।

Advertisment

तुर्की के राष्ट्रपति का बयान भारत के लिए समस्या पैदा कर सकता है क्योंकि वह कश्मीर को दोनों देशों के बीच का आपसी मामला मानता है। पाकिस्तान ने हमेशा से ही कश्मीर में तीसरे पक्ष को शामिल करने की कोशिश की है, जिसे भारत खारिज करता रहा है।

दिल्ली पहुंचे एर्दोगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत से पहले परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में सदस्यता के लिए पाकिस्तान के साथ भारत के प्रयास के पक्ष में भी राय जाहिर की और कहा कि भारत को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

एर्दोगन ने एक समाचार चैनल से साक्षात्कार में कहा, 'हमें कश्मीर में और लोगों को हताहत नहीं होने देना चाहिए। बहुपक्षीय वार्ता करके जिसमें हम शामिल हो सकें। हम इस मुद्दे का एक बार में हमेशा के लिए समाधान करने की कोशिश कर सकते हैं।'

तुर्की के नेता ने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान दोनों के हित में है कि वह इस मुद्दे को हल करें और इसे भावी पीढी के लिए न छोडें जिसे परेशानी का सामना करना होगा। उन्होंने कहा, 'दुनियाभर में बातचीत का रास्ता खुला रखने से बेहतर कोई विकल्प नहीं है अगर हम वैश्विक शांति की दिशा में योगदान दें तो हमें बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिल सकता है।'

एर्दोगन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही तुर्की के मित्र हैं और वह कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए सभी पक्षों के बीच बातचीत की प्रक्रिया को मजबूत करने में मदद करना चाहते हैं।

तुर्की में कुर्द समस्या के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी कश्मीर मुद्दे से तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा हमें कुर्द लोगों से कोई समस्या नहीं है हमें एक आतंकी संगठन से समस्या है।

उन्होंने कहा, 'यह कुर्द समस्या एक भूभागीय विवाद है जम्मू कश्मीर में स्थिति अलग है हम उनकी तुलना करने की गलती न करें।'

HIGHLIGHTS

  • तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एर्दोगन ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए बहुपक्षीय बातचीत का सुझाव दिया है
  • तुर्की के राष्ट्रपति का बयान भारत के लिए समस्या पैदा कर सकता है
  • भारत कश्मीर मसले को दोनों देशों के बीच का आपसी मामला मानता है

Source : News Nation Bureau

Kashmir issue President Rajab Tayyab Idogan
Advertisment