एक्टर समीर सिंह डावर अपने म्यूजिक वीडियो तुझे ढूंढे मेरी जान को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इस स्पेशल सॉन्ग में एक्ट्रेस सृष्टि जैन भी नजर आएंगी।
अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर एक्टर समीर सिंह डावर ने कहा कि उन्हें हमेशा से म्यूजिक वीडियो में दिलचस्पी थी।
उन्होंने बताया, पिछले साल, मैं अपने एक दोस्त के म्यूजिक वीडियो की स्क्रीनिंग में गया था। वहां पहुंचकर मुझे लगा कि मैं अपने सपने के बेहद करीब हूं।
एक्टर ने आगे कहा, मेरे पास क्रिएटिव दिमाग है। जब भी मैं गाने सुनता हूं तो दिमाग में पूरी कहानी बना लेता हूं। खास बात यह है कि इस गाने की दो लाइन्स मैंने अपने दोस्त को गुनगुनाते हुए सुना था और अगले ही कुछ मिनटों में मैंने पूरा गाना अपने दिमाग में तैयार कर लिया।
उन्होंने कहा, मेरा विश्वास है कि लोग इस गाने को पसंद करेंगे। ये गाना पुराने गानों के म्यूजिक पर आधारित है। हम पुराने गीतों को याद करते हैं क्योंकि वे बहुत भावपूर्ण हैं। तुझे ढुंढे मेरी जान भी ऐसा ही अनुभव है।
समीर आगे बताते हैं, इस गाने की शूटिंग लंदन में हुई, क्योंकि लंदन रोमांटिक और बेहद खूबसूरत जगह है। लंदन से ही मेरी यात्रा शुरू हुई थी। लंदन मेरे लिए एक आशीर्वाद है।
सृष्टि के साथ शूटिंग के बारे में बात करते हुए, स्मीर कहते हैं, सृष्टि के साथ शूटिंग का बेहतरीन अनुभव रहा। मैं उसे पहले से जानता हूं। जब मैंने उसे म्यूजिक वीडियो की कहानी समझायी तो उसने फौरन हां कर दी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS