तमिलनाडु में मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद खाली हुई राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट से पार्टी उपमहासचिव दिनाकरन उपचुनाव लड़ेंगे।
एआईएडीएमके ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में दिनाकरन उस सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र 16 मार्च से 23 मार्च के बीच दाखिल किए जा सकेंगे। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 27 मार्च है। चुनाव परिणाम 15 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: सपा के प्रजापति न्यायिक हिरासत में, बोले- नारको टेस्ट के लिए हूं तैयार
चुनाव आयोग के मुताबिक गुरुवार से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और यह पूरे चेन्नई जिले में लागू रहेगी, जिसका हिस्सा आर.के. नगर विधानसभा सीट भी है।
लंबी बिमारी के बाद 5 दिसंबर 2016 को तमिलनाडु की सीएम जयललिता की अस्पताल में मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें: EVM पर फिर बरसी मायावती, कहा बीजेपी ने यूपी में चुनाव जीतने के लिए सार हथकंडे इस्तेमाल किए
Source : IANS