Advertisment

कांग्रेस ने रणदीपसुरजेवाला और टीएस सिंहदेव को राज्यसभा चुनाव पर्यवेक्षक बनाया

कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव राजस्थान के लिए रणदीप सुरजेवाला और टीएस सिंहदेव को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
randeep ts singhdev

रणदीप सुरजेवाला।( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कांग्रेस पार्टी लगातार मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठा-पटक से चिंतित है. जिसके कारण वह लगातार अपने विधायकों पर नजर रख रही है. साथ ही वह अब राजस्थान के राज्यसभा चुनाव को हर हाल में जीतना चाहती है. इसी कारण से रणदीप सुरजेवाला और टीएस सिंहदेव को राजस्थान राज्यसभा चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

राजस्थान में रखे जा रहे कांग्रेस विधायक

मध्य प्रदेश और गुजरात के कांग्रेस विधायकों को सुरक्षा के लिहाज से राजस्थान रखा जा रहा है. वहीं राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को लेकर पार्टी की चिंता बढ़ गई है. जब से बीजेपी ने राजस्थान में दो उम्मीदवार उतारे हैं तब से कांग्रेस में टूटफूट और क्रॉस वोटिंग की संभावना भी बढ़ गई है. कांग्रेस ने अपने दो महासचिव मुकुल वासनिक और हरीश रावत को राजस्थान में ही रहने के निर्देश दिए हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जिम्मेदारी न सिर्फ मध्य प्रदेश और गुजरात के विधायकों को संरक्षण देने के साथ ही अपने सभी विधायकों की गिनती पूरी करना भी है. तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस दो सीटें आसानी से जीत सकती है. लेकिन केसी वेणुगोपाल के अलावा दूसरे उम्मीदवार नीरज डांगी को लेकर पार्टी में एका नहीं दिख रही.

Source : News Nation Bureau

congress ts singhdev rajasthan
Advertisment
Advertisment
Advertisment