/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/05/88-DQSw4n6UQAATx1C.jpg)
तमिलनाडु के राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए अभिनेता विशाल कृष्ण के नामांकन को लेकर ड्रामा जारी है।
चुनाव आयोग ने दिन में पहले विशाल के नामांकन को मंजूरी देने के बाद एक बार फिर खारिज कर दिया। दिन में नामांकन खारिज होने के बाद विशाल और उसके समर्थकों के हंगामा करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद आयोग ने नामाकंन की दोबारा समीक्षा की थी।
समीक्षा के बाद देर शाम विशाल के नामांकन को मंजूरी भी दे दी गई थी। हालांकि कुछ समय के भीतर ही चुनाव आयोग ने एक बार नामांकन को खारिज कर दिया।
#UPDATE Actor Vishal's nomination has been rejected again by the Election Commission in RK Nagar by election #Chennai
— ANI (@ANI) December 5, 2017
नामांकन के स्वीकार हो जाने पर विशाल ने ट्वीट कर बताया था कि कमीशन ने नामांकन स्वीकार कर लिया है। उन्होंने लिखा, 'कड़े संघर्ष के बाद, आरके नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मेरा नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। सच की हमेशा जीत होती है।'
After much struggle, my nomination for the RK Nagar election is finally accepted....
Truth Always Triumphs !!#JusticeServed#DemocracyPrevails
— Vishal (@VishalKOfficial) December 5, 2017
हालांकि जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार के नामांकन को रद्द कर दिया गया। दीपा जयकुमार ने इसे 'राजनीतिक साजिश' कहा।
बता दें कि विशाल और दीपा जय कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया था। लेकिन आयोग ने दोनों के नामांकन को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद विशाल और उनके समर्थकों ने नामांकन ऑफिस के बाहर धरना देकर बैठ गए थे। जिसके बाद पुलिस को दखलंदाजी करनी पड़ी।
बाद में विशाल ने एक फोन रिकार्डिग शेयर की जिसमें विशाल के प्रस्तावकों को कथित रूप से सत्ताधारी पार्टी से धमकी मिली है। इसके पहले विशाल ने कहा था कि वह जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। विशाल ने कहा कि राजनीति में वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेरित हैं।
आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव 21 और 24 दिसंबर को होंगे। इस सीट के लिए एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता ई मधुसूदन सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से उम्मीदवार होंगे। मधुसूदन एआईएडीएमके के विद्रोही नेता एवं शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें: अन्नाद्रमुक, द्रमुक उम्मीदवारों और दिनाकरन ने उपचुनाव के लिए पर्चा भरा
HIGHLIGHTS
- आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से अभिनेता विशाल कृष्ण का नामांकन एक बार फिर खारिज
- निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विशाल के नामांकन को चुनाव आयोग ने कर दिया था खारिज
Source : News Nation Bureau