ट्रंप ने इमरान से मिलने की इच्छा जताई, पाकिस्तानी अधिकारी ने किया दावा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की इच्छा जताई है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की इच्छा जताई है.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
ट्रंप ने इमरान से मिलने की इच्छा जताई, पाकिस्तानी अधिकारी ने किया दावा

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने की इच्छा जताई है. साप्ताहिक समाचार ब्रीफिंग में प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पाकिस्तान के हालिया दौरे में ट्रंप की इमरान खान से मुलाकात की इच्छा पर चर्चा की. इस मुलाकात का समय और स्थान फिलहाल तय नहीं हुआ है.समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, "इस बैठक की अभी कोई तारीख तय नहीं है. इस तरह की उच्चस्तरीय मुलाकात से पहले काफी तैयारी और होमवर्क की जरूरत होती है."

Advertisment

उन्होंने कहा कि सीनेटर ग्राहम ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से भी मुलाकात की जो दोनों देशों के दृष्टिकोण को समझने और क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने में उपयोगी रही. अफगानिस्तान की स्थिति सहित कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा हुई.

दिसंबर में ट्रंप ने इमरान खान को पत्र लिखकर अफगानिस्तान में संघर्ष के समाधान में पाकिस्तान से समर्थन की अपील की थी.

Source : IANS

Donald Trump pakistan Pakistani official claim
Advertisment