/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/17/metoomovement-75-5-64.jpg)
metoo अभियान का कभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मजाक उड़ाया था, उसी अभियान ने भारत में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर की कुर्सी ले ली. अमेरिका के पेंसिलवेनिया में मध्यावधि चुनाव की एक रैली के दौरान ट्रम्प ने कहा था कि अभियान के नियमों और प्रेस के जोर की वजह अपने बयान को सेंसर करना पड़ रहा है। उन्होेंने कहा- “मेरी भी अभिव्यक्ति है, लेकिन मीटू के नियमों की वजह से मैं उसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहा।”
दरअसल, रिपब्लिकन सांसद पेंसिलवेनिया में अब तक बहुमत हासिल नहीं कर पाए हैं। इसी पर इशारा करते हुए ट्रम्प पेंसिलवेनिया के लिए ‘वो लड़की जो हाथ नहीं आई’ कथन इस्तेमाल करना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने कथन बदलकर ‘वो इंसान जो हाथ नहीं आया’ कहा। मीडिया पर निशाना साधते हुए ट्रम्प ने कहा- “मैं असली कथन का इस्तेमाल करता रहूंगा, लेकिन मीडिया के सामने नहीं। नहीं तो वे (मीडिया) कहेंगे- तुमने सुना ट्रम्प ने आज क्या कहा?”
Source : News Nation Bureau