logo-image

मुस्लिम विरोधी ट्विट को री-ट्वीट करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी माफी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिमों के खिलाफ एक ट्वीट को रीट्विट करने के बाद माफी मांग लिया है।

Updated on: 26 Jan 2018, 08:04 PM

highlights

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मांगी माफी
  • मुस्लिम विरोधी ट्वीट को किया था रिट्विट

दावोस:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिमों के खिलाफ एक ट्वीट को रीट्विट करने के बाद माफी मांग लिया है। इस ट्वीट में मुस्लिम विरोधी एक वीडियो दिखाया गया था।

दावोस में गुरुवार को आईटीवी के एक कार्यक्रम के लिए पियर्स मोर्गन को दिये साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, 'यदि आप मुझे बता रहे हैं कि वे लोग बहुत डरावने नस्लवादी लोग हैं, मैं पक्का माफी मांगूंगा, यदि आप चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं।'

इस दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैंने रिट्वीट किया क्योंकि मैं चरमपंथी इस्लामी आतंक का मुखर विरोधी हूं।' ट्रंप ने दावोस में चल रहे एक कार्यक्रम से इतर इस बात को कहा।

अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से पिछले साल नवंबर महीने में तीन भड़काऊ वीडियो रीट्वीट किए गए थे। दरअसल इसे कट्टरपंथी ब्रिटिश समूह की ओर से ट्वीट किया गया था जिसके बाद ट्रंप ने भी इन्हें रीट्वीट किया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें