logo-image

आंध्र प्रदेशः चित्तूर में थाने के बाहर बेकाबू ट्रक ने भीड़ को कुचला, 20 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के येरपेडु पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार दोपहर को एक ट्रक ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया। इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है।

Updated on: 21 Apr 2017, 06:24 PM

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के येरपेडु पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार दोपहर को एक ट्रक ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया। इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

चित्तूर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार बेलगाम ट्रक दो दर्जन लोगों की भीड़ पर चढ़ गया। मृतकों में से ज्यादातर लोग सड़क किनारे सब्जी बेच रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एन चीना राजप्पा ने घटना पर शोक जताया है। घटना को लेकर उन्होंने तिरुपति पुलिस अधीक्षक से बात की और घायलों को आवश्यक चिकित्सीय इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ेंः VVPAT वाले ईवीएम से चुनाव कराए जाने की AAP की याचिका दिल्ली HC ने किया खारिज

इसे भी पढ़ेंः चीन की भारत को धमकी, दलाई लामा से बाज आए, वरना चुकानी होगी भारी कीमत