/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/21/19-24-accident-us_5.jpg)
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में थाने के बाहर ट्रक ने भीड़ को कुचला, 20 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के येरपेडु पुलिस थाने के बाहर शुक्रवार दोपहर को एक ट्रक ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया। इस घटना में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
चित्तूर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार बेलगाम ट्रक दो दर्जन लोगों की भीड़ पर चढ़ गया। मृतकों में से ज्यादातर लोग सड़क किनारे सब्जी बेच रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एन चीना राजप्पा ने घटना पर शोक जताया है। घटना को लेकर उन्होंने तिरुपति पुलिस अधीक्षक से बात की और घायलों को आवश्यक चिकित्सीय इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।
20 killed in a road accident in Andhra Pradesh's Chittoor district
— ANI (@ANI_news) April 21, 2017
इसे भी पढ़ेंः VVPAT वाले ईवीएम से चुनाव कराए जाने की AAP की याचिका दिल्ली HC ने किया खारिज
इसे भी पढ़ेंः चीन की भारत को धमकी, दलाई लामा से बाज आए, वरना चुकानी होगी भारी कीमत
Source : News Nation Bureau