New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/11/truck-12.jpg)
राजधानी की सड़कों पर एक बार फिर तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दिल्ली के पीतमपुरा और रोहिणी आउटर रिंग के पास एक ट्रक ने कार और बस को टक्कर मार दी। बेकाबू ट्रक ने हरियाणा रोडवेज की बस को टक्कर मारते हुए कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त हुई होगी।
Advertisment
तस्वीर में ट्रक और बस के बीच फंसी कार पूरी तरह से चकनाचूर हुई नज़र आ रही है।
Delhi: A truck collided with a bus and a car at outer ring road near Pitam Pura and Rohini. More details awaited. pic.twitter.com/aDw5p7Uuds
— ANI (@ANI) August 11, 2018
इस दुर्घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए नज़र आ रहे है। एक अन्य तस्वीर में दो स्कूटी और एक टेम्पो के बुरी तरह से परखच्चे उड़े हुए दिखाई दे रहे है।