TRS विधायक के बिगड़े बोल, बीजेपी का झंडा थामा तो नहीं मिलेगा घर, पार्टी ने झाड़ा बयान से पल्ला

टीआरएस विधायक कोवा लक्ष्मी ने विवादित बयान दिया है और कहा है कि जो भी बीजेपी का समर्थन करेगा वो उससे मकान नहीं दिया जाएगा। हालांकि बीजेपी की नाराज़गी के बाद टीआरएस ने कहा है कि ये उनका निजी बयान है।

टीआरएस विधायक कोवा लक्ष्मी ने विवादित बयान दिया है और कहा है कि जो भी बीजेपी का समर्थन करेगा वो उससे मकान नहीं दिया जाएगा। हालांकि बीजेपी की नाराज़गी के बाद टीआरएस ने कहा है कि ये उनका निजी बयान है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
TRS विधायक के बिगड़े बोल, बीजेपी का झंडा थामा तो नहीं मिलेगा घर, पार्टी ने झाड़ा बयान से पल्ला

तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक कोवा लक्ष्मी ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि जो भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थन करेगा उसे सरकारी मकान नहीं दिया जाएगा। हालांकि बीजेपी की नाराज़गी के बाद टीआरएस ने अपनी विधायक के बयान से पल्ला झाड़ लिया है।

Advertisment

तेलंगाना के आसिफाबाद में टीआरएस की विधायक कोवा लक्ष्मी ने 15 नवंबर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया था।

उन्होंने कहा, 'जो भी बीजेपी का झंडा पकड़ेगा, उसे राज्य सरकार की तरफ से दिया जा रहा दो बेडरूम का घर (सरकार की तरफ से दिया जा रहा) नहीं मिलेगा।'

इस बयान के बाद बीजेपी ने नाराज़गी जताई है। जिसके बाद टीआरएस के सांसद जितेंदर रेड्डी ने कहा है कि यह पार्टी की आधिकारिक लाइन नहीं है।

और पढ़ें: मीडिया को 'पद्मावती' दिखाए जाने पर भड़के CBFC चेयरमैन प्रसून जोशी

उन्होंने कहा, 'यह उनका निजी बयान है, पार्टी का नहीं। हमारे मुख्यमंत्री तेलंगाना के सभी नागरिकों को लाभ देना चाहते हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।'

विधायक कोवा लक्ष्मी अपने क्षेत्र में आवासीय योजना के तहत मकानों का शिलान्यास करने गई थीं। उस कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने यह बयान दिया था।

और पढ़ें: दयाल सिंह कॉलेज का नया नाम 'वंदे मातरम विश्वविद्यालय'

Source : News Nation Bureau

Kova Laxmi TRS MLA Kova Lakshmi TRS BJP
Advertisment