तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक कोवा लक्ष्मी ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि जो भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थन करेगा उसे सरकारी मकान नहीं दिया जाएगा। हालांकि बीजेपी की नाराज़गी के बाद टीआरएस ने अपनी विधायक के बयान से पल्ला झाड़ लिया है।
तेलंगाना के आसिफाबाद में टीआरएस की विधायक कोवा लक्ष्मी ने 15 नवंबर को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया था।
उन्होंने कहा, 'जो भी बीजेपी का झंडा पकड़ेगा, उसे राज्य सरकार की तरफ से दिया जा रहा दो बेडरूम का घर (सरकार की तरफ से दिया जा रहा) नहीं मिलेगा।'
इस बयान के बाद बीजेपी ने नाराज़गी जताई है। जिसके बाद टीआरएस के सांसद जितेंदर रेड्डी ने कहा है कि यह पार्टी की आधिकारिक लाइन नहीं है।
और पढ़ें: मीडिया को 'पद्मावती' दिखाए जाने पर भड़के CBFC चेयरमैन प्रसून जोशी
उन्होंने कहा, 'यह उनका निजी बयान है, पार्टी का नहीं। हमारे मुख्यमंत्री तेलंगाना के सभी नागरिकों को लाभ देना चाहते हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।'
विधायक कोवा लक्ष्मी अपने क्षेत्र में आवासीय योजना के तहत मकानों का शिलान्यास करने गई थीं। उस कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने यह बयान दिया था।
और पढ़ें: दयाल सिंह कॉलेज का नया नाम 'वंदे मातरम विश्वविद्यालय'
Source : News Nation Bureau