Advertisment

त्रिशक्ति प्रहार हुआ खत्म, सेना ने दिखाए नये हथियार, चीन को करारा जवाब

पिछले साल चीन के साथ झड़प और तगातार तनाव की स्थिति के कारण भारत ने भी मुहतोड़ जवाब देने का फैसला कर लिया है. भारत चालबाज चीन के झांसे में नहीं आने वाला है. भारतीय सेना ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में त्रिशक्ति प्रहार युद्धाभ्यास किया है. यह 11 दिनो

author-image
Vikash Gupta
New Update
Defence Exercise

Defence Exercise ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

पिछले साल चीन के साथ झड़प और तगातार तनाव की स्थिति के कारण भारत ने भी मुहतोड़ जवाब देने का फैसला कर लिया है. भारत चालबाज चीन के झांसे में नहीं आने वाला है. भारतीय सेना ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में त्रिशक्ति प्रहार युद्धाभ्यास किया है. यह 11 दिनों तक चला. जानकारी के मुताबिक यह युद्धाभ्यास 21 जनवरी से 31 जनवरी तक चला. इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना, थल सेना और सेंट्रल आर्मफोर्सज भी इसमें शामिल थे. इस युद्धाभ्यास में सेना ने अपने हथियारों का प्रदर्शन किया.

भारतीय सेना ने बंगाल के चिकन नेक एरिया में युद्धाभ्यास किया है. यह एरिया सामरिक लिहाज से भारत के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण है. इस सिलिगुड़ी कॉरिडोर ही एक रास्ता है जो उत्तर पूर्व भारत बाकी के भारत से जोड़ता है. इस लिहाज से यह एरिया भारत के लिए अति आवश्यक है. चीन की सीमा इस सिलिगुडी कॉरिडोर के साथ है वही चीन ने इस एरिया में सेना और हथियार जमा करना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से सेना ने युद्धाभ्यास के लिए चुनाव किया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस युद्भाभ्यास में लडाकू विमान, टैंक, आर्टिलरी गन, नये राइफल जैसे हथियार का इस्तेमाल किया गया. सेना आपास में समन्वय स्थापित करने के लिए ऐसे युद्धाभ्यास करती है.

यह भी पढ़े- Budget 2023: मोदी सरकार 2.0 के आखिरी पूर्ण बजट से आम आदमी को आयकर में ये है अपेक्षित

सेना ऐसे युद्धाभ्यास युद्ध के समय समन्वय स्थापित करने के लिए महत्तवपूर्ण होता है. भारत इस समय ढाई मोर्चे पर लड़ रहा है. दो तरफ चीन की सेना है तो एक ओर पाकिस्तान की सेना है. और भारत के इन दोनों पड़ोसी देशो से रिश्ते के बारे में पूरी दुनिया को मामूल है. चीन भारत को परेशान करने के लिए नये -नये तरीके ढ़ढता रहता है. वही सरकार ने इस युद्धाभ्यास के जरिए बता दिया है कि वो चीन को मुहंतोड़ जवाब देगी. भारत ने फ्रांस से खरीदे राफेल को पश्चिम बंगाल के हाशिमारा एअरबेस में रखा गया है. 

army excercise nn live Defence news CAPFs Exercise Trishakri Prahar Siligudi corridor reply to China news nation tv indian-army
Advertisment
Advertisment
Advertisment