Advertisment

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के लिए झटका, छह विधायक बीजेपी में शामिल

असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने हालांकि शनिवार को ही इस बारे में जानकारी दे दी थी। दिलीप सरकार बीमार होने के कारण अगरतला से दिल्ली नहीं आ सके थे।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के लिए झटका, छह विधायक बीजेपी में शामिल

अमित शाह (फाइल फोटो)

Advertisment

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बर्खास्त किए गए पार्टी की त्रिपुरा इकाई के छह विधायक सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

इनमें सुदीप रॉय बर्मन, आशीष कुमार साहा, दिबा चंद्र रांगखॉल, बिस्व बंधु सेन और प्रणजीत सिंह रॉय और दिलीप सरकार शामिल हैं।

असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने हालांकि शनिवार को ही इस बारे में जानकारी दे दी थी। यहीं नहीं, शामिल होने वाले विधायकों में से दिलीप सरकार को छोड़ बाकी सभी ने अमित शाह से तब दिल्ली में मुलाकात भी की थी।

दिलीप सरकार बीमार होने के कारण अगरतला से दिल्ली नहीं आ सके थे। पश्चिम बंगाल में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के विरोध में इन विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।

यह भी पढ़ें: केरल के सीएम विजयन ने कहा- राज्य में हो रही हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपने को तैयार

तृणमूल के महासचिव और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने तीन जुलाई को कोलकाता में कहा था कि त्रिपुरा के छह विधायकों से पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

सुदीप रॉय बर्मन के नेतृत्व में इन विधायकों और कांग्रेस के बागी विधायक रतनलाल नाथ ने 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार रामानाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया था।

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर श्रीसंत को बड़ी राहत, केरल हाईकोर्ट ने हटाया आजीवन प्रतिबंध

Source : News Nation Bureau

Tripura tmc BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment