तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बर्खास्त किए गए पार्टी की त्रिपुरा इकाई के छह विधायक सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
इनमें सुदीप रॉय बर्मन, आशीष कुमार साहा, दिबा चंद्र रांगखॉल, बिस्व बंधु सेन और प्रणजीत सिंह रॉय और दिलीप सरकार शामिल हैं।
असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने हालांकि शनिवार को ही इस बारे में जानकारी दे दी थी। यहीं नहीं, शामिल होने वाले विधायकों में से दिलीप सरकार को छोड़ बाकी सभी ने अमित शाह से तब दिल्ली में मुलाकात भी की थी।
दिलीप सरकार बीमार होने के कारण अगरतला से दिल्ली नहीं आ सके थे। पश्चिम बंगाल में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा के साथ गठबंधन के विरोध में इन विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
यह भी पढ़ें: केरल के सीएम विजयन ने कहा- राज्य में हो रही हिंसा की जांच सीबीआई को सौंपने को तैयार
तृणमूल के महासचिव और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने तीन जुलाई को कोलकाता में कहा था कि त्रिपुरा के छह विधायकों से पार्टी का कोई संबंध नहीं है।
सुदीप रॉय बर्मन के नेतृत्व में इन विधायकों और कांग्रेस के बागी विधायक रतनलाल नाथ ने 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार रामानाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया था।
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर श्रीसंत को बड़ी राहत, केरल हाईकोर्ट ने हटाया आजीवन प्रतिबंध
Source : News Nation Bureau