त्रिपुरा : टीवी पत्रकार की हत्या की जांच एसआईटी करेगी

त्रिपुरा सरकार ने स्थानीय टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की नृशंस हत्या की जांच के लिए मंगलवार को एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की अगुवाई में एसआईटी गठित करने का फैसला किया।

त्रिपुरा सरकार ने स्थानीय टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की नृशंस हत्या की जांच के लिए मंगलवार को एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की अगुवाई में एसआईटी गठित करने का फैसला किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
त्रिपुरा : टीवी पत्रकार की हत्या की जांच एसआईटी करेगी

त्रिपुरा सरकार ने स्थानीय टीवी पत्रकार शांतनु भौमिक की नृशंस हत्या की जांच के लिए मंगलवार को एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की अगुवाई में एसआईटी गठित करने का फैसला किया। भारतीय प्रेस परिषद पहले ही बीते हफ्ते हुई हत्या की पड़ताल के लिए एक दल त्रिपुरा भेज चुका है।

Advertisment

कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना व वित्तमंत्री भानुलाल साहा ने संवाददाताओं से कहा, 'कैबिनेट ने हत्या पर चर्चा की और एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की अगुवाई में जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला लिया।'

इस कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मणिक सरकार ने की। माणिक सरकार के पास गृह विभाग भी है।

और पढ़ें: त्रिपुरा में पत्रकार की हत्या में शामिल IPFT, जानें इसके बारे में

साहा ने कहा, 'पत्रकार की मां एक सरकारी कर्मचारी हैं और उनकी छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है। लिहाजा सरकार अपनी इच्छा के बावजूद शांतनु के परिवार को एक सरकारी नौकरी का प्रस्ताव देने में असमर्थ है।'

पत्रकार संगठनों और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के केंद्रीय जांच ब्यूरो या उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग पर मंत्री ने कहा कि एसआईटी जांच का फैसला मामले में जांच की प्रगति की समीक्षा के बाद लिया गया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (दक्षिणी रेंज) अरिंदम नाथ ने आईएएनएस से कहा कि पत्रकार की हत्या के लिए मुख्य आरोपी सचिन देब बर्मा सहित अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

और पढ़ें: त्रिपुरा में रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या

पुलिस ने कहा कि सचिन नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा से समर्पण करने वाला एक आतंकवादी रहा है और वर्तमान में एक जनजातीय संगठन इंडीजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) का सदस्य है। सचिन पश्चिमी त्रिपुरा के मंडाई इलाके में हुए अपराध में शामिल था, जहां पत्रकार की हत्या हुई।

पुलिस ने हालांकि कहा है कि एक निजी वाहन का चालक जिबन देबनाथ 20 सितंबर के बाद से अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।

दिल्ली के एक समाचार पत्र का एक पत्रकार किराए पर एक निजी वाहन लेकर एक स्थानीय गाइड के साथ खुमुलंग गया था। आईपीएफटी के सदस्यों ने उन पर हमला किया और वाहन को जला दिया। पत्रकार और गाइड ने तो 21 सितंबर को अपने बारे में पुलिस को सूचित कर दिया, लेकिन वाहन चालक अभी तक लापता है।

Source : IANS

Tripura shantu bhowmik
      
Advertisment