भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय में होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार गुरुवार को कोर ग्रुप की बैठक में प्रत्येक उम्मीदवार पर विस्तृत चर्चा हुई और संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की गई।
बैठक में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, वरिष्ठ नेता जिशु, प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य, चुनाव प्रभारी महेश शर्मा, भाजपा के उत्तर पूर्व संयोजक संबित पात्रा, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देब व केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के शामिल होने की उम्मीद है।
नड्डा, पीएम मोदी और संगठन के महासचिव के अलावा बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, सबार्नंद सोनोवाल, भूपेंद्र यादव, बी.एस. येदियुरप्पा, वनथी श्रीनिवासन, सत्यनारायण जटिया और अन्य शामिल होंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS