त्रिपुरा और मेघालय में अगले महीने से होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने अगले महीने होने वाले 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का विकल्प खुला रखा है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के चुनाव प्रभारी ऑस्कर फर्नाडीज ने पार्टी की त्रिपुरा इकाई के नेताओं से उम्मीदवारों के नाम को लेकर बातचीत की।
मेघालय के कांग्रेसी उम्मीदवारों की लिस्ट
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 27, 2018
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Meghalaya. pic.twitter.com/oUgcft3Eaa
त्रिपुरा के कांग्रेसी उम्मीदवारों की लिस्ट
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 27, 2018
Announcement of the list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Tripura. pic.twitter.com/f7XgP0Khn7
कांग्रेस ने अपने मौजूदा पार्टी विधायक ब्लूबेल आर. संगमा का टिकट काटकर नए उम्मीदवार लाजरुस संगमा को दे दिया है।
1993 से अम्पाटीगिरि निर्वाचन क्षेत्र में लगातार पांच बार जीतने वाले मुख्यमंत्री मुकुल संगमा दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। ये सीटें हैं गारो हिल्स क्षेत्र के तुरा संसदीय क्षेत्र में अम्पाटीगिरि और सोंगसक।
वहीं बीजेपी ने भी त्रिपुरा विधानसभा सीट के लिए 44 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।
त्रिपुरा चुनाव: बीजेपी उम्मीदवारों की सूची।
— News State (@NewsStateHindi) January 28, 2018
बीजेपी ने 44 उम्मीदवार घोषित किए। #Tripura pic.twitter.com/FPUZRdxoqH
बीजेपी 51 सीट पर चुनाव लड़ेगी, बाकी के 9 सीट पर सहयोगी आईपीएफटी (इंडिजेनस पीपल्स फ्रंट ऑफ़ त्रिपुरा) के उम्मीदवार अपना भाग्य आज़माएंगे।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी 56 उम्मीदवारों की सूची में तीन महिलाएं शामिल हैं और 17 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं।
प्रदेश में सत्ताधारी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की अगुवाई में वाम मोर्चा ने मंगलवार को ही सभी 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
Left Front has announced list of candidates for upcoming #Tripura assembly elections. CPIM will contest 57 seats while Forward Bloc, RSP & CPI will contest 1 seat each.#TripuraForLeft pic.twitter.com/mTtkCoMbvL
— CPI (M) (@cpimspeak) January 23, 2018
60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा।