/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/21/38-tripura.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
त्रिपुरा के बोधजंग नगर में मंगलवार को झगड़े के दौरान त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने गोली चला दी, जिसमें एक पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'टीएसआर की दूसरी बटालियन कमांडेंट के अंगरक्षक तपन देबबर्मा ने गोली चला दी, जिससे सुदीप दत्ता भौमिक की मौके पर मौत हो गई।'
'स्यन्दन पत्रिका' और स्थानीय टेलीविजन चैनल 'वेनगार्ड' के रिपोर्टर भौमिक का शव पोस्टमार्टम के लिए गोविंद वल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाया गया।
इससे पहले भी 20 सितंबर को अगरतला से 35 किलोमीटर दूर स्थित मंडई में एक टेलीविजन पत्रकार 28 वर्षीय शांतनु भौमिक की कथित तौर पर एक पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी।
Journalist Sudip Datta Bhowmik shot dead in Tripura's RK Nagar. More details awaited
— ANI (@ANI) November 21, 2017
और पढ़ें: त्रिपुरा में रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या
Source : IANS