त्रिपुरा में झड़प के दौरान पुलिस की गोली लगने से पत्रकार की मौत

त्रिपुरा के बोधजंग नगर में मंगलवार को झगड़े के दौरान त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने गोली चला दी, जिसमें एक पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की मौत हो गई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
त्रिपुरा में झड़प के दौरान पुलिस की गोली लगने से पत्रकार की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

त्रिपुरा के बोधजंग नगर में मंगलवार को झगड़े के दौरान त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने गोली चला दी, जिसमें एक पत्रकार सुदीप दत्ता भौमिक की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है।

Advertisment

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'टीएसआर की दूसरी बटालियन कमांडेंट के अंगरक्षक तपन देबबर्मा ने गोली चला दी, जिससे सुदीप दत्ता भौमिक की मौके पर मौत हो गई।'

'स्यन्दन पत्रिका' और स्थानीय टेलीविजन चैनल 'वेनगार्ड' के रिपोर्टर भौमिक का शव पोस्टमार्टम के लिए गोविंद वल्लभ पंत मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लाया गया।

इससे पहले भी 20 सितंबर को अगरतला से 35 किलोमीटर दूर स्थित मंडई में एक टेलीविजन पत्रकार 28 वर्षीय शांतनु भौमिक की कथित तौर पर एक पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी थी।

और पढ़ें: त्रिपुरा में रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या

Source : IANS

Journalist journalist murder Tripura Sudip Datta Bhowmik Agartala tripura state rifles
      
Advertisment