त्रिपुरा के गवर्नर का विवादित ट्वीट, 'हिंदु-मुस्लिम समस्या गृह युद्ध के बिना नहीं सुलझेगी'

त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय के एक ट्विट ने बवाल मचा गया है। त्रिपुरा के गवर्नर ने ट्वीट किया, 'श्मामा प्रसाद मुखर्जी ने 10/1/1946 को अपनी डायरी में लिखा था

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
त्रिपुरा के गवर्नर का विवादित ट्वीट, 'हिंदु-मुस्लिम समस्या गृह युद्ध के बिना नहीं सुलझेगी'

तथागत रॉय, गवर्नर, त्रिपुरा (फाइल फोटो)

त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय के एक ट्विट ने बवाल मचा गया है। त्रिपुरा के गवर्नर ने ट्वीट किया, 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 10/1/1946 को अपनी डायरी में लिखा था "हिंदु-मुस्लिम की समस्या बिना सिविल वॉर के नहीं सुलझेगी" काफी हद तक लिंकन की तरह।'

Advertisment

इस ट्वीट की लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इस ट्वीट पर लोगों ने त्रिपुरा गवर्नर की गिरफ्तारी, उन्हें राज्यपाल पद से हटाए जाने की मांग करते हुए सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है।

भारतीय जन संघ के फाउंडर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 1946 में लिखी एक डायरी का हवाला देते हुए त्रिपुरा गवर्नर के ट्वीट पर जब लोगों ने कड़ी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु की तो उन्होंने खुद का बचाव करते हुए जवाब दिया कि, ' मुझे सिविल वॉर की वकालत करने के लिए "कुछ दर्जन भर उल्लू" ट्रोल कर रहे हैं जबकि मैं जानकारी दे रहा था न कि वकालत कर रहा था।' 

कोविंद की उम्मीदवारी पर नीतीश और मायावती सहज, विपक्ष उतार सकता है अपना उम्मीदवार

इसके बाद ट्वीटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं और तंज हो गई। तथागत रॉय ने यह विवादित ट्वीट 18 जून दोपहर दिन में 12.53 किया था। 

अपने एक और ट्वीट में रॉय लिखते हैं कि, 'मैं 70 साल पुरानी आज़ादी से पहले की डायरी के बारे में बता रहा था, जोकि एक भविष्यवाणी थी क्योंकि इसके 7 महीने बाद जिन्ना ने सिविल वॉर छेड़ा और अपने हिस्से का पाकिस्तान जीत लिया था, इसकी संभावना भी डॉ मुखर्जी ने जताई थी।'

राष्ट्रपति चुनाव: शिवसेना प्रमुख उद्धव का BJP पर निशाना, कहा- वोट बैंक के लिए दलित चेहरा, तो हमारा समर्थन नहीं

इसके बाद त्रिपुरा गवर्नर ने "श्यामपुर मस्जित समिती और निवासियों" को ज़िम्मेदार ठहराते हुए एक बैनर की फोटो भी शेयर की और लिखा, 'इन नोटिस को देखें, सभी संगीत मना है, उल्लंघन करने वाले को दंड दिया जाएगा, "ISIS नहीं, तालिबान नहीं, सऊदी नहीं लेकिन यह पश्चिम बंगाल" भारत है'

यह पहली बार नहीं है जब त्रिपुरा के गवर्नर तथागत रॉय ने विवादित ट्वीट किया है इससे पहले अगस्त 2015 को एक ट्वीट में उन्होंने मुंबई बम धमाके के आरोपी याकूब मेनन की अंतिम यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोगों को 'पोटेंशियल आतंवादी' कहा था और उनकी सर्विलांस द्वारा जांच के दायरे में रखने की बात कही थी।

मनोरंजन: 'जब हैरी मेट सेजल' का दूसरा मिनी ट्रेलर आउट, अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान से साइन कराया एक बॉन्ड!

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Tripura Arunachal Pradesh tathagata roy
      
Advertisment