चुनाव नतीजों पर ममता बोली, त्रिपुरा में बीजेपी की जीत नहीं, सीपीएम की हार हुई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अजेय बहुमत के लिए उसे कोई श्रेय देने से इंकार किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
चुनाव नतीजों पर ममता बोली, त्रिपुरा में बीजेपी की जीत नहीं, सीपीएम की हार हुई

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अजेय बहुमत के लिए उसे कोई श्रेय देने से इंकार किया है।

Advertisment

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के शनिवार को आए नतीजे के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि त्रिपुरा में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की हार हुई है। उन्होंने दावा किया बीजेपी को आगामी 2019 के आम चुनाव में करारी हार मिलेगी।

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'त्रिपुरा में यह बीजेपी की जीत नहीं है बल्कि माकपा की हार है। उसे अंहकार, अनैतिकता और पूरी तरह आत्मसमर्पण के कारण यह हार देखने को मिली है। उन्होंने (बीजेपी) त्रिपुरा में पानी की तरह पैसा बहाया, ईवीएम के साथ गड़बड़ी की और बाहर से हजारों लोगों को लाए चुनाव के दौरान केंद्रीय बल का उपयोग अपने पक्ष में किया लेकिन माकपा चुप रही।'

उन्होंने कहा कि अगर माकपा ने आत्मसमर्पण नहीं किया होता तो तस्वीर कुछ अलग होती।

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा जीत पर पीएम का पार्टी को संदेश, कहा- कांग्रेस कल्चर से बचें, जानें भाषण की खास बातें

ममता ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी से त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस और वहां की छोटी पार्टियों से गठबंधन करने का आग्रह किया था। लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी। अगर गठबंधन हो जाता तो बीजेपी को रोका जा सकता था।'

ममता बनर्जी का यह बयान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सरकार बनाने का दावा करने के बाद आया है।

शाह ने कहा कि बीजेपी का स्वर्ण युग कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में सरकार बनाने के साथ शुरू होगा और यह तय है कि बीजेपी इन तीनों राज्यों में आने वाले दिनों में सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें: नागालैंड चुनाव : बीजेपी से गठबंधन को तैयार है एनपीएफ - मुख्यमंत्री

Source : IANS

tripura assembly election result Mamata Banerjee BJP
      
Advertisment