वाम के गढ़ त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को खूब गरजे। उन्होंने अगरतला के शांतिर बाजार में रैलियों को संबोधित करते हुए सत्तारुढ़ वामपंथी दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर हिंसा के आरोप लगाये। साथ ही उन्होंने कांग्रेस-सीपीएम के गठबंधन पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने बीजेपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को जिताकर विकास को बढ़ावा देने वाली सरकार बनाएं।
पीएम मोदी ने कहा, 'तुम्हारा खेल अब तक चल रहा था क्योंकि तुम (सीपीएम) पर दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार की कृपा रहती थी, और यहां कांग्रेस चुनाव लड़ने का नाटक कर रही है। दिल्ली में दोस्ती, त्रिपुरा में कुश्ती?'
उन्होंने कहा, 'जब ये वाम दल के लोग, निर्दोषों की हत्या करते हैं तो ये पक्का हो जाता है कि वो पराजय से कांप रहे हैं।' मोदी ने कहा, 'मेरा विश्वास इलेक्शन कमीशन हिंसा की राजनीति करने वाले वाम दल की सरकार में शांति पूर्ण चुनाव करवाने में सफल होगा।'
उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव में अशांति फैलाने का प्रयास करेंगे क्योंकि ये 'गणतंत्र' नहीं 'गनतंत्र' में विश्वास करते हैं।
और पढ़ें: PNB घोटाला- PMO ने सुनी होती शिकायत तो नहीं भाग पाता नीरव मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, '20-25 साल से इन्होंने जो मौज की है उसका हिसाब देना का समय आ गया है। त्रिपुरा के विकास का दरवाजा खोलने के लिए आपको 18 तारीख को बटन दबाना है।'
मोदी ने रैली में आई भीड़ पर कहा, 'त्रिपुरा के लोगों ने आज एक नया इतिहास बना दिया है, त्रिपुरा के किसी कोने में, इतने बड़े जन-सागर का आशीर्वाद पाने का सौभाग्य पहले कभी किसी को नहीं मिला होगा।'
इससे पहले पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के दौरान गरीबों के पैसे का दुरुपयोग हुआ।
और पढ़ें: PM मोदी के अरुणाचल दौरे पर बौखलाया चीन, कहा- विरोध जताएंगे
मोदी ने कहा, 'हमारे देश में पैसे का अकाल कभी नहीं था। लेकिन, जब बाल्टी में छेद होगा तो पानी टपकेगा ही। यह हालात हमारे देश में पहले रहे हैं।'
आपको बता दें कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद बीजेपी की नजर फिलहाल पर त्रिपुरा है और संघ कार्यकताओं के साथ भाजपा सभी बड़े नेता व मंत्री इस समय वहां डेरा डाले हुए हैं।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अंतिम दौर में है। प्रदेश के 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 18 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन मार्च को होगी।
और पढ़ें: यूपी में अपराधियों के खिलाफ नहीं थमेगा एनकाउंटर का सिलसिला- योगी
HIGHLIGHTS
- मोदी ने त्रिपुरा में कहा, वाम दल के लोग, निर्दोषों की हत्या करते हैं तो ये पक्का हो जाता है कि वो पराजय से कांप रहे हैं
- कांग्रेस-माकपा गठबंधन की चर्चा पर मोदी ने कहा, दिल्ली में दोस्ती, त्रिपुरा में कुश्ती
- त्रिपुरा में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतों की गिनती 3 मार्च को होगी
Source : News Nation Bureau