राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया, कहा-किसी ने मां का दूध नहीं पिया, जो कश्मीर को भारत से अलग कर दे

त्रिपुरा के दौरे पर गए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं जो कश्मीर को भारत से अगल कर दे।

त्रिपुरा के दौरे पर गए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं जो कश्मीर को भारत से अगल कर दे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया, कहा-किसी ने मां का दूध नहीं पिया, जो कश्मीर को भारत से अलग कर दे

राजनाथ सिंह (फोटो- IANS)

त्रिपुरा के दौरे पर गए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं जो कश्मीर को भारत से अगल कर दे। चुनावी रैली के मंच से उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी।

Advertisment

राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान कहता है कि कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे। किसी ने मां का दूध नहीं पिया, जो कश्मीर को भारत से अलग कर दे। कश्मीर हमारा था, है और रहेगा।'

आगे उन्होंने कहा, 'मैं आप लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अगर त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनती है तो न सिर्फ बीजेपी के लोग और आम आदमी बल्कि सीपीएम और अन्य पार्टी के लोग भी सुरक्षित रहेंगे।'

केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'हमारी सरकार ने हाल ही में बजट पेश किया है। हमने वादा किया है कि 10 करोड़ गरीब लोगों का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवाया जाएगा। सरकार ने इसे खुद अपने कंधों पर करने का बीड़ा उठाया है। क्या किसी और सरकार ने ऐसा किया है?'

त्रिपुरा में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। मणिपुर और असम में सरकार बनाने के बाद पार्टी पूर्वोत्तर के राज्यों में अपने पैर पसारने की कोशिश में पूरी तरह से जुट गई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

pakistan kashmir Tripura election rajnath-singh
Advertisment