पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बीजेपी के लिए जिस तरह के चुनाव परिणाम आए हैं उससे उत्साहित पार्टी आज पूरे देश में 'विजय दिवस' मनाएगी।
बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 49 सीटों पर अपना ज़मानत तक नहीं बचा पाई थी जबकि इस बार उन्होंने बीस साल पुरानी माणिक सराकर को सीधे-सीधे पटख़नी दी और 35 सीट पर सीधे-सीधे जीत हासिल की है। वहीं सहयोगी दल IPFT (इंडीजनस पीपुल्स फ्रंट) के साथ कुल 43 सीट पर जीत हासिल की है।
ज़ाहिर है बीजेपी के कार्यकर्ताओं में इस जीत को लेकर जबरदस्त उत्साह है जिसे देखते हुए आज पूरे देश में बीजेपी 'विजय दिवस' मना रही है।
इस बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीजेपी कार्यकर्ता 4 मार्च को सुबह 11 बजे देशभर में विजय उत्सव मनाएंगे।
और पढ़ें: त्रिपुरा जीत पर पीएम का पार्टी को संदेश, कहा- कांग्रेस कल्चर से बचें
भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में वाम दलों का किला ध्वस्त करते हुए शनिवार को आए तीन विधानसभा चुनावों के परिणामों में पूर्वोत्तर में अपना विजय अभियान जारी रखा।
त्रिपुरा में बीजेपी को अजेय बहुत मिलने के बाद सरकार बनना तय है, जबकि नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाने की दिशा में अग्रसर है।
त्रिपुरा में कुल 59 सीट हैं जिसमें से करीब एक तिहाई सीट से ज्यादा (40) पर जीत दर्ज की। वहीं नागालैंड में बीजेपी और एनपीएफ को 29-29 सीटें मिली हैं जबकि कांग्रेस नागालैंड में खाता खोलने में भी नकामयाब रही। मेघालय में कांग्रेस को 21, बीजेपी को 2 और एनपीपी को 19 सीटें मिली हैं।
और पढ़ें: नागालैंड में BJP गठबंधन को बहुमत, जल्द पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
Source : News Nation Bureau