अपने खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराने वाली महिला से ही विधायक ने रचाई शादी

उन्होंने त्रिपुरा में सोमवार को संवादाताओं से कहा, ‘‘हां, मैंने अगरतला के चतुरदास देवता मंदिर में महिला से शादी कर ली है.

उन्होंने त्रिपुरा में सोमवार को संवादाताओं से कहा, ‘‘हां, मैंने अगरतला के चतुरदास देवता मंदिर में महिला से शादी कर ली है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
अपने खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराने वाली महिला से ही विधायक ने रचाई शादी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी नीत गठबंधन में सहयोगी आईपीएफटी के विधायक धनंजय ने अपने खिलाफ बलात्कार और धोखा देने की शिकायत करने वाली महिला से शादी कर ली है. उन्होंने त्रिपुरा में सोमवार को संवादाताओं से कहा, ‘‘हां, मैंने अगरतला के चतुरदास देवता मंदिर में महिला से शादी कर ली है.’’ इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के विधायक धनंजय के वकील अमित देबबर्मा ने कहा कि विधायक का विवाह रविवार को चतुरदास देवता मंदिर में संपन्न हुआ.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज, कई जगह बूंदाबांदी, गर्मी से मिल सकती है थोड़ी राहत

देबबर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और अब वे एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराएंगे. विवाह प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए मंगलवार को शादी के कागजात संबंधित प्राधिकारी को सौंप दिए जाएंगे. इस महिला ने गत 20 मई को अगरतला महिला थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि विधायक ने उसके साथ बलात्कार किया और शादी न करके उसे धोखा दिया है.

महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया कि आईपीएफटी के रीमावैली से विधायक के साथ सामाजिक रूप से जुड़ गई. महिला का दावा था कि विधायक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए पर बाद में शादी करने से मुकर गया. विधायक पर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया था. त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने एक जून को विधायक की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

Source : News Nation Bureau

BJP Tripura Indigenous Peoples Front Of Tripura MLA Dhananjay
      
Advertisment