Advertisment

त्रिपुरा में राजनाथ सिंह ने कहा, सत्ता में आए तो सीपीएम कार्यकर्ता भी सुरक्षित महसूस करेंगे

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो राज्य के नागरिकों के अलावा सीपीएम कार्यकर्ता भी सुरक्षित महसूस करेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
त्रिपुरा में राजनाथ सिंह ने कहा, सत्ता में आए तो सीपीएम कार्यकर्ता भी सुरक्षित महसूस करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो: ANI)

Advertisment

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से पहले अगरतला दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य में हर दो दिन में राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के जिन्दा रहने की कोई गारंटी नहीं है।

राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो राज्य के नागरिकों के अलावा सीपीएम कार्यकर्ता भी सुरक्षित महसूस करेंगे।'

राजनाथ सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री पर भी भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा है।

इसके अलावा गृह मंत्री ने कहा, 'मैं यकीन दिलाना चाहता हूं, यदि हमारे किसी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग लग जाए, तो दूध में मक्खी की तरह मंत्रिमंडल से निकाल कर उसे बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन यहां के मुख्यमंत्री के पास उंगली उठे मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं है।'

इससे पहले शनिवार को भी राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसी में इतनी हिम्मत नहीं जो कश्मीर को भारत से अलग कर दे।

गौरतलब है कि त्रिपुरा 18 फरवरी को 60 सदस्यी विधानसभा के लिए मतदान होना है। पूर्वोत्तर के दो राज्यों (असम और मणिपुर) में सरकार बनाने के बाद बीजेपी वामपंथी गढ़ में आने की पूरी कोशिश में लगी हुई है।

विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

और पढ़ें: राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया, कहा-किसी ने मां का दूध नहीं पिया, जो कश्मीर को भारत से अलग कर दे

Source : News Nation Bureau

Tripura Assembly Election CPM BJP rajnath-singh Tripura Agartala
Advertisment
Advertisment
Advertisment