त्रिपुरा के एक गांव में चोरी के इरादे से घुसे 12 बांग्लादेशी घुसपैठियों में से एक बांग्लादेशी सुरक्षाकर्मी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई और एक को हिरासत में ले लिया गया।
दक्षिण त्रिपुरा के जिला पुलिस अधीक्षक तपन देववर्मा ने कहा, 'गृह रक्षी बाहिनी के आठ कर्मचारियों (भारतीय होमगार्ड्स के समकक्ष), दो सरकारी कमर्चारियों और दो नागरिकों समेत 12 बांग्लादेशी बुधवार रात को अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके भारत की सीमा में घुस आए और उन्होंने ग्रामीणों के घरों में चोरी का प्रयास किया।'
उन्होंने कहा, 'जब ग्रामीणों ने मिलकर जवाबी हमला किया, तो घुसपैठिए भाग खड़े हुए। गृह रक्षा बहिनी के एक कर्मचारी नौशाद मियां (62) की जवाबी हमले में घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। बाद में पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में दाखिल करा दिया।'
घटना बांग्लादेश की सीमा से सटे दक्षिणी त्रिपुरा के पुरन राजबाड़ी पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले सिद्धिनगर गांव की है। सीमा की बाड़ के बाहर बसे गांव में 12 मुस्लिम परिवार रहते हैं।
विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशी दो ऑटो रिक्शा में सवार होकर भारतीय सीमा में घुसे थे और जब ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो वे उन्हीं वाहनों में सवार होकर फरार हो गए।
Source : IANS