New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/16/56-tripletalak.jpg)
ट्रिपल तलाक पर 'मंथन'
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
AIMPLB ने साथ ही कहा कि कुछ लोग तलाक का गलत इस्तेमाल करते हैं और ऐसे लोगो के सुधार की जरूरत है। बोर्ड ने कहा कि समाज में इस मुद्दे को लेकर नासमझी है।
ट्रिपल तलाक पर 'मंथन'
तीन तलाक पर देश में जारी बहस के बीच रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMLPB) ने कहा कि अगर कोई शरिया में दिए कारणों से इतर किसी और बात पर तीन तलाक देता है तो उसे समाज के बहिष्कार का सामना करना होगा।
AIMLPB ने साथ ही कहा कि कुछ लोग तलाक का गलत इस्तेमाल करते हैं और ऐसे लोगो के सुधार की जरूरत है।
बोर्ड ने कहा कि समाज में इस मुद्दे को लेकर नासमझी है और इसे दूर करने के लिए अलग से नियम-कायदे जारी होंगे। साथ ही बोर्ड ने सलाह दी कि मुसलमान शादी में फिजूल खर्ची से बचें और उस पैसे को गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें। बोर्ड ने सलाह दी कि शरीयत में निकाह के जरिये जो रिश्ता एक बार कायम हो जाय वह हमेशा कायम रहे।
साथ ही बोर्ड ने कहा कि जिन महिलाओं के साथ तलाक के बेजा प्रयोग के माध्यम से अन्याय हुआ है तो बोर्ड उनकी हर संभव सहायता केलिए तैयार है। बोर्ड ने बताया कि सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग कर बोर्ड अपनी बातों को लोगो तक पहुचायेगा और इस्लाम और शरीयत से संबंधित भ्रम दूर करने का प्रयास करेगा।
यह भी पढ़ें: फोन पर दिया था महिला को 'तीन तलाक', घर पहुंची तो एसिड से झुलसाया
तलाक पर जब कोर्ट का फैसला आएगा तब देखेंगे
बोर्ड ने कहा तलाक का मामला शरीयत के हिसाब से ही देखा जाएगा और जब कोर्ट का फैसला आएगा तब उस पर विचार होगा।
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट इस समय तीन तलाक की संवैधानिक मान्यता पर सुनवाई कर रहा है। इस्लामिक मान्यता के समुदाय के कुछ लोग पत्नी को तीन बार तलाक कहकर संबंध तोड़ते हैं। इसी मसले पर यह सुनवाई चल रही है।
हलाला की गलत तस्वीर पेश की गई
AIMLPB की ओर से कहा कि हलाला की जो तस्वीर पेश की जाती रही है वह गलत है। AIMLPB के मुताबिक दूरदराज महिलाओं के लिए बोर्ड हेल्प लाइन चला रहा है। इसके तहत 18001028426 पर मुस्लिम महिलाएं सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कॉल कर सकती है।
बोर्ड ने यह भी बताया कि 5 करोड़ 83 लाख ट्रिपल तलाक के सपोर्ट में सिग्नेचर मिले हैं। यह कैम्पेन पिछले साल शुरू किया गया था। 1 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं ने सिग्नेचर कर पर्सनल लॉ बोर्ड को फॉलो करने की बात कही।
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau