ट्रिपल तलाक पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वो कभी भी मुस्लिम महिलाओं के रहनुमा नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिमों को शरीयत के लिये खड़ा होना होगा।
ट्रिपल तलाक का शुरू से ही विरोध कर रहे ओवैसी ने कहा था कि ट्रिपल तलाक बिल मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ है षड्यंत्र है। ये एक तरकीब है कि मुस्लिम महिलाओं को सड़कों पर लाया जाए और पुरुषों को जेल भेज दिया जाए।
पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा, 'आज हमारी मां और बहनों ने जलूस में हिस्सा लेकर ज़ालिम हुकूमत को पैगाम दिया और हम नौजवानों को और बिज़ुर्गों को पैगाम दिया कि आपको भी खड़ा होना होगा शरीयत के लिये।'
शनिवार को पुणे में मुस्लिम महिलाओं ने ट्रिपल तलाक बिल के विरोध में मार्च किया और इसे वापस लेने की मांग की। उनका कहना है कि अल्लाह के कानून में बदलाव नहीं किया जाना चाहिये।
और पढ़ें: इस तरह दूर होगा भारतीय बैंकिंग संकट, पढ़ें पूरा फॉर्मूला
मोदी सरकार ने पिछले साल मुस्लिम समाज में चल रही तीन तलाक की परंपरा पर रोक लगाने के लिये मुस्लिम वीमन (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज), 2017 बिल को राज्य सभा से बजट सत्र के दौरान पारित कराने की कोशिश कर रही है।
ओवैसी ने कहा, 'मिस्टर मोदी आंखें खोलो और दिमाग से अपने पर्दे हटाओ, आप मुस्लिम खवातीनों के हमदर्द नहीं हैं, आप दुश्मन हैं हमारे और हमारी नाइंसाफी का इंतज़ाम कर रहे हैं। मगर हमारे वजीर ए आज़म सुनेंगे क्या?'
इस बिल को लोकसभा में 2017 के शीतकालीन सत्र के दौरान दिसंबर में पारित कराया गया था। लेकिन राज्य सभा में विपक्ष इसे सेलेक्ट कमेटी को भेजे जाने की मांग कर रहा है। सरकार विपक्ष की इस मांग को मानने के लिये तैयार नहीं है।
और पढ़ें: पुणे में मुस्लिम महिलाओं का ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ प्रदर्शन
Source : News Nation Bureau