Advertisment

तीन तलाक पर बैन को मेनका गांधी ने महिलाओं के लिए बताया बड़ा कदम

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
तीन तलाक पर बैन को मेनका गांधी ने महिलाओं के लिए बताया बड़ा कदम

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मंगलवार को तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम है।

मेनका ने कहा, 'मैं बेहद खुश हूं। यह अदालत के लिए एक छोटा-सा कदम है, लेकिन महिलाओं के लिए यह एक बड़ा कदम है। यह समय है, जब महिलाओं को समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए।'

मेनका ने कहा कि किसी भी महिला के लिए तलाक एक भयावह बात होती है। उन्होंने कहा, 'यह सोचना कि उसे बाहर फेंक दिया जा सकता है या छोड़ दिया जा सकता है, सही नहीं है।'

मंत्री ने कहा, 'इसलिए यह (आदेश) महिला को उतना बराबरी का हक देता है, जो उसे संविधान के तहत मिला हुआ है। हर धर्म समानता की बात करता है। यह एक प्रगतिशील कदम है।'

और पढ़ें: 5 अलग-अलग धर्मो के जजों की पीठ, जिसने तीन तलाक पर दिया ऐतिहासिक फैसला

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दो के मुकाबले तीन मतों के अपने फैसले में तीन तलाक को 'असंवैधानिक' और 'मनमाना' मानते हुए और 'इस्लाम का हिस्सा न मानते हुए' इस प्रथा पर रोक लगा दी।

पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ ने सरकार को इस मामले में कानून बनाने को भी कहा। मेनका ने कानून बनाने के निर्देश पर कहा, 'प्रधानमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद चिंतित हैं। हम इस पर विचार करेंगे।'

और पढ़ें: SC का फैसला पर्सनल लॉ में सुधार की मांग करने वालों की जीतः जेटली

HIGHLIGHTS

  • यह समय है, जब महिलाओं को समानता का अधिकार दिया जाना चाहिए
  • किसी भी महिला के लिए तलाक एक भयावह बात होती है: मेनका

Source : IANS

muslim personal board Supreme Court women and chind development minster Triple Talaq maneka gandhi Muslim women Triple Talaq Verdict
Advertisment
Advertisment
Advertisment