/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/22/15-sitaramyechuri.jpg)
सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
तीन तलाक पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआईएम) ने स्वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को 'मनमाना' व 'असंवैधानिक' करार दिया है।
सीपीआईएम ने कहा कि वह दो के मुकाबले तीन मतों से दिए गए सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ के फैसले का विस्तृत अध्यन करने के बाद 'उचित प्रतिक्रिया' देगी।
इससे पहले तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद सभी पार्टी के नेताओं ने इसे स्वागतयोग्य कदम बताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है।
CPIM welcomes the Supreme Court Verdict treating arbitrary & instant #TripleTalaq as unconstitutional.
— CPI (M) (@cpimspeak) August 22, 2017
तीन तलाक से पीड़ित शायरा बानो ने तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी। जिसपर 11 से 18 मई तक रोजाना सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसके बाद मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया।
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के इस फैसले ने यह साफ कर दिया है कि पर्सनल लॉ, कानून के ऊपर नहीं है और इसे अनुच्छेद 13 के तहत लाया जा सकता है, जो अप्रासंगिक और बुनियादी अधिकारों के खिलाफ जाने वाले पर्सनल लॉ के मामलों में सुप्रीम कोर्ट को समीक्षा का अधिकार देता है।
और पढ़ें: तीन तलाक पर 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने अपने फैसले में क्या कहा? पढ़ें
HIGHLIGHTS
- सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को 'मनमाना' व 'असंवैधानिक' करार दिया
- पर्सनल लॉ, कानून के ऊपर नहीं है और इसे अनुच्छेद 13 के तहत लाया जा सकता है
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है
Source : News Nation Bureau