इशरत जहां की वकील नाजिया इलाही खान बीजेपी में हुईं शामिल

तीन तलाक के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालीं इशरत जहां ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इशरत जहां के वकील नाजिया इलाही खान ने गुरुवार को अपना मुकदमा चलाया।

तीन तलाक के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालीं इशरत जहां ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इशरत जहां के वकील नाजिया इलाही खान ने गुरुवार को अपना मुकदमा चलाया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
इशरत जहां की वकील नाजिया इलाही खान बीजेपी में हुईं शामिल

तीन तलाक के ख़िलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वालीं इशरत जहां ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इशरत जहां के वकील नाजिया इलाही खान ने गुरुवार को अपना मुकदमा चलाया।

Advertisment

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इशरत जहां ने कुछ दिन पहले हमारी पार्टी में शामिल हुईं थीं। उनके वकील और प्रसिद्द सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया इलाही खान भी बीजेपी में शामिल हो रहीं हैं।'

ट्रिपल तलाक मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत, पिछले हफ्ते बीजेपी में शामिल हो गई थीं, पार्टी ने इस मामले के खिलाफ लड़ने के लिए उन्हें सम्मानित किया था। उनके पति ने 2014 में दुबई से फोन पर उन्हें तलाक दिया था।

आपको बता दें कि नाजिया इलाही के साथ लगभग 150 मुस्लिम महिलाएं भगवा पार्टी में शामिल हुईं हैं।

और पढ़ेंः क्या हंगामे की भेंट चढ़ जाएगा ट्रिपल तलाक बिल, कल शीतकालीन सत्र का आख़िरी दिन

Source : News Nation Bureau

elahi khan Triple Talaq advocate nazia Elahi khan join bjp BJP ishrat jahan
Advertisment