तृणमूल विधायक हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार

सरस्वती पूजा पंडाल में अज्ञात बदमाशों ने विधायक को करीब से गोली मारी थी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
तृणमूल विधायक हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार

तृणमूल कांग्रेस विधायक सत्यजीत बिस्वास हत्या मामले में नदिया जिले से दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गये लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि एफआईआर में नामजद आरोपी कालीपाडा मंडल और निर्मल घोष को हंसखाली और चकदाहा क्षेत्र से पकड़ा गया. मामले का प्रमुख आरोपी अभिजीत पुंडारी अब भी फरार है.

Advertisment

गौरतलब है कि कृष्णगंज से विधायक को नौ फरवरी की शाम को नदिया जिले के फूलबारी गांव में सरस्वती पूजा पंडाल में अज्ञात बदमाशों ने करीब से गोली मार दी थी.
इससे पहले पुलिस ने हत्या की रात सुजीत मंडल तथा कार्तिक मंडल को गिरफ्तार किया था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि निर्मल घोष को कार्तिक और सुजीत से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. विधायक हत्या मामले में भाजपा नेता मुकुल रॉय सहित चार लोगों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया था. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस को मुकुल रॉय को सात मार्च तक गिरफ्तार नहीं करने के निर्देश दिए थे.

Source : PTI

satyajeet biswas Trinamool Congress trinamool mla BJP Leader Mukul Roy BJP West Bengal
      
Advertisment