तृषा ने अपने जन्मदिन पर जारी किया रिवेंज ड्रामा द रोड का फस्र्ट लुक

तृषा ने अपने जन्मदिन पर जारी किया रिवेंज ड्रामा द रोड का फस्र्ट लुक

तृषा ने अपने जन्मदिन पर जारी किया रिवेंज ड्रामा द रोड का फस्र्ट लुक

author-image
IANS
New Update
Triha releae

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग रिवेंज ड्रामा द रोड का फस्र्ट लुक जारी किया।

Advertisment

अरुण वसीगरन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्टर शबीर लीड रोल में है। इनके अलावा द रोड में मिया जॉर्ज, विवेक प्रसन्ना, एमएस भास्कर और वेला राममूर्ति भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के फस्र्ट लुक पोस्टर में टैगलाइन रिवेंज 462 किलोमीटर लिखा हुआ है।

फिल्म की यूनिट के करीबी सूत्रों का कहना है कि कहानी वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी त्रिशा के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म की शूटिंग मदुरै में चल रही है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी वेंकटेश केजी ने की है जबकि संगीत सैम सी एस का है और कला निर्देशन शिवा यादव ने किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment