दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

बाल-बाल बचे 136 यात्री, त्रिची में टेक ऑफ के दौरान दीवार से टकराया Air India का विमान

तमिलनाडू के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां एक एअर इंडिया का विमान कंपाउंड की दीवार से टकरा गई. इस विमान में 136 लोग सवार थे.

तमिलनाडू के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. यहां एक एअर इंडिया का विमान कंपाउंड की दीवार से टकरा गई. इस विमान में 136 लोग सवार थे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
एयर इंडिया पर 4,500 करोड़ रुपये का ईंधन बकाया, 6 महीनों से नहीं हुआ भुगतान

त्रिची में दीवार से टकराया Air India का विमान

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली यानी त्रिची से दुबई जा रहा एयर इंडिया के विमान के पहिए उड़ान भरने के दौरान हवाईअड्डे के परिसर की एक दीवार से टकरा गए. विमान में 136 यात्री थे। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. उड़ान संख्या आईएक्स-611 ने रात लगभग 1.20 बजे उड़ान भरी और उसे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया, जहां विमान की 5.40 बजे के आसपास सुरक्षित लैंडिंग की गई. यात्रियों को दुबई ले जाने के लिए वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की गई.

Advertisment

एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा कि एयर इंडिया ने जांच पूरी होने तक पायलट और सह पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है और नागिरक उड्डयन महानिदेशालय को घटना से वाकिफ करा दिया गया है.

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि बोइंग बी737-800 के पहिए को नुकसान पहुंचा है या नहीं, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है.

और पढ़ें: अब फ्लाइट टिकट कैंसिल कराना भी पड़ेगा महंगा, जानिए क्यों?

हवाईअड्डा प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है जबकि मुंबई में तकनीशियन क्षतिग्रस्त विमान की जांच कर रहे हैं.

घटना की खबर लगने पर तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री एन. नटराजन त्रिची हवाईअड्डा पहुंचे और जायजा लिया.

Source : News Nation Bureau

tamil-nadu Air India Flight Air India Airport Trichy Trichy Airport
      
Advertisment