कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण ने एक और पुलिस अधिकारी की जान ले ली है. उज्जैन के टीआई यशवंत पाल की कोरोना संक्रमण के कारण जान चली गई है. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार इंदौर के ही रामबाद मुक्तिधाम में किया गया. पीपीई किट में पुलिस जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके परिजन भी मौजूद थे. अंतिम संस्कार के दौरान कोई भी उनके शव के करीब नहीं जा सका.
अपने पिता के अंतिम दर्शन की इच्छा रखने वाली बेटी अपने पिता की फोटो से ही लिपटकर रोती रही. इस दौरान यशवंत की पत्नी और उनकी दोनों बेटियों के साथ ही पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी मौजूद थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाल का शव जैसे ही मुक्तिधान पहुंचा तो उनके परिजन अंतिम दर्शनों की जिद करने लगे. लेकिन बाद में अधिकारियों ने उन्हें किसी तरह संभाला. परिजनों ने उनकी तस्वीर पर ही फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
परिवार की रिपोर्ट नहीं आई
यशवंत पाल के कोरोना संक्रमित होना का पता चलने के बाद उनके परिवार के भी सैंपल लिए गए थे. इसके बाद उनकी पत्नी और दोनों बेटियों को उज्जैन के ही एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन अभी तक किसी की भी रिपोर्ट नहीं आई है. पुलिस अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से इस संबंध में जानकारी ले रहे हैं.
Source : News Nation Bureau