/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/10/62-RajendraSingh.jpg)
फोटो साभार: पीटीआई
एक तरफ नोटबंदी को लेकर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं। मध्य प्रदेश का एक शख्स इस फैसले से इतना प्रभावित हुआ कि वह दिल्ली यात्रा के लिए निकल पड़ा है। करीब 15 दिन तक साइकिल चलाकर 45 साल का यह आदिवासी मध्य प्रदेश से दिल्ली के लिए निकल चुका है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले, नोटबंदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ दी
#RajendraSingh, tribal man from MP, embarks on 15-day cycle tour from Dhar dist to Delhi in support of #demonetisation; plans to meet PM. pic.twitter.com/WdnjQyU7Yl
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2016
इस शख्स का नाम राजेंद्र सिंह है। उसने धार जिले के कुख्शी इलाके से कल इसकी शुरुआत की। यही नहीं, वह दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री से अपने इलाके की परिस्थिति के बारे में भी अवगत कराएंगे।
ये भी पढ़ें: आज से 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, बढ़ेगी नकदी की किल्लत
राजेंद्र सिंह ने कहा, 'पीएम मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के फैसले की सराहना करता हूं। मैं उनसे प्रभावित होकर दिल्ली यात्रा के लिए निकल चुका हूं। साथ ही मैं यह भी बताना चाहता हूं कि देशवासी इस फैसले से खुश हैं। दिल्ली पहुंचकर मैं पीएम मोदी से निवेदन करूंगा कि वह देश के हित के लिए ऐसे ही महत्वपूर्ण फैसले लें।'
दिल्ली तक पहुंचने में राजेंद्र सिंह को साइकिल से 15 दिन का सफ़र तय करना होगा। इस दौरान वह राजस्थान, जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे।
Source : News State Buraeu