महाराष्ट्र में 2 नाबालिग आदिवासी छात्राओं से रेप, हेडमास्टर समेत 11 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बुलढाना में 2 नाबालिग आदिवासी लड़कियों से रेप का मामला सामने आया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में 2 नाबालिग आदिवासी छात्राओं से रेप, हेडमास्टर समेत 11 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के बुलढाना में 2 नाबालिग आदिवासी लड़कियों से रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच के लिये एसआईटी का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

Advertisment

ये लड़कियां बुलढाणा के गवर्नमेंट एडेड आदिवासी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ती हैं।

इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस को शक है कि कई और लड़कियों के साथ यौन शोषण किया गया हो।

पुलिस ने जिन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनमें एक 23 साल का स्कूल का कर्मचारी, हेडमास्टर समेत स्कूल का स्टाफ शामिल है।

जिला अभिभावक मंत्री पांडुरांग फुंदकर ने बताया कि अभी तक दो लड़कियां शिकायत लेकर सामने आई हैं। पांडुरंग इस मामल में हो रही जांच को मॉनिटर भी कर रहे हैंम।

राज्य के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे से पीड़ित लड़की के परिवार वाले शिकायत लेकर आए थे। जिसके बाद खड़से ने पांडुरंग फुंदकर को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई शुरू की गई।

महाराष्ट्र के डीजीपा सतीश माथुर ने कहा कि एसआईटी गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Source : News Nation Bureau

rape minor tribal students Buldhana
      
Advertisment